नर्मदापुरम/ भारत सरकार महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा प्रतिवर्ष ऐसे बच्चे जिन्होंने स्वार्थरहित एवं बहादुरी का प्रदर्शन करते हुए अपनी क्षमताओं से उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त की हो साथ ही समाजसेवा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, कला, संस्कृति एवं नवाचार के क्षेत्र में कार्य कर समाज में अपनी पहचान एवं उदाहरण प्रस्तुत किये हो, जो राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन योग्य हो, को माननीय राष्ट्रपति द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरुस्कार द्वारा सम्मानित किया जाता है। पुरूस्कार हेतु ऐसे बच्चे जो भारत के नागरिक हो एवं जिनकी आयु आवेदन की तिथि को 18 वर्ष से अधिक ना हो द्वारा इस पुरूस्कार के लिए आनलाइन पोर्टलhttps://awards.gov.in के माध्यम आवेदन प्रेषित कर सकते है। आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2023 है। पुरूस्कार संबंधी अधिक जानकारी के लिए समीपस्थ महिला एवं बाल विकास कार्यालय से संपर्क कर सकते है।