इटारसी : विगत दिनों 16 जुलाई को गोवा में आयोजित फेस ऑफ़ इंडिया 2023 मॉडलिंग शो में इटारसी नया यार्ड में रहने वाली अरुणा कुरेले ने जीता मिसेस इंडिया का खिताब। उनकी इस गरिमामयी उपलब्धि पर उनके मित्रों एवं परिवार के सदस्यों ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।