नर्मदा समय, प्रताप सिंह वर्मा
इटारसी: शहर के इतिहास में यह पहला अवसर था जब शहर की फाइव स्टार के समकक्ष एक्सप्रेस इलेवन होटल में राउंडटेबल कॉनक्लेव में रात्रि भोजन के साथ विवेक तनखा प्रत्येक टेबल पर जाकर आमंत्रित नागरिकों से मिले। अलग-अलग समूहों में अलग-अलग प्रतिनिधिमंडल आए हुए थे। शहर के लगभग 350 विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को व्यक्तिगत भी और संस्थागत भी बुलाया गया था। विवेक तनखा का दिन भर का कार्यक्रम अति व्यस्त रहा। प्रातः काल 5 बजे ग्वालियर से राजधानी एक्सप्रेस से वह इटारसी आये। यहां पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। रेलवे स्टेशन पर रमेश के साहू एडवोकेट, शिवाकांत पांडे, अशोक अग्रवाल सांवरिया, अजय समैया सहित बड़ी संख्या में शुभचिंतक उपस्थित थे। वह प्रातः काल नर्मदापुरम गए वहां माँ नर्मदा का पूजन अभिषेक किया। जिला बार रूम गए, यहां संवाद और सम्मान कार्यक्रम में उपस्थित हुए। अधिवक्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। उसके पश्चात वे मालाखेड़ी होते हुए बांद्राभान गए जहां पर लक्ष्मी बाई कोदू लाल साहू स्मृति धर्मशाला में चल रहे आसरा वृद्ध आश्रम का अवलोकन किया। दोपहर में इटारसी के हनुमान धाम मंदिर पहुंचे वहां भगवान हनुमान को गदा भेंट किया। इटारसी के अधिवक्ताओं के साथ गोस्वामी गार्डन मैं मुलाकात एवं सह भोज किया यहां पर अधिवक्ताओं ने उनका सम्मान किया। तनखा अपने अनुज रमेश के साहू के निवास भी गए और वहां काफी समय बिताया परिवार जनों से मुलाकात भी करी। वह गांधीवादी विचारक स्व. समीरमल गोठी के निवास भी गए । यहां पर उन्होंने संजय गोठी सुधीर गोठी से मुलाकात की एवं एक्सप्रेस इलेवन में पांडे परिवार के सदस्यों से मिले । पुरानी यादें ताजा की एवं स्वर्गीय सुरेश चंद पांडे के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। सांय काल पत्रकार वार्ता को एक्सप्रेस इलेवन में संबोधित किया और स्पष्ट कहा कि मध्यप्रदेश में परिवर्तन दिखाई दे रहा है। इसका लाभ कांग्रेस को मिलेगा शहर के लिए अत्याधुनिक शव वाहन हेतु राज्यसभा सांसद निधि से 9 लाख रुपए देने की घोषणा की, अधिवक्ता रमेश के साहू ने बताया कि जल्द ही राशि का स्वीकृति पत्र आएगा। रात्रि में राउंड टेबल कांनक्लेव में शामिल हुए, एक्सप्रेस इलेवन में इस कार्यक्रम में वे व्यक्तिगत और अलग-अलग संस्थागत समूहों से भी मिले । सबकी बातें धैर्य पूर्वक सुनी एवं विभिन्न व्यापारी संगठन सामाजिक संगठन एवं रोटरी क्लब के पदाधिकारियों से भी मुलाकात की। आयोजन में संयोजक का दायित्व रमेश के साहू एडवोकेट ने निभाया और एक्सप्रेस इलेवन के मालिक तथा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य शिवाकांत पांडे ने पूर्ण सहयोग किया। जिस तरह विवेक कृष्ण तनखा ने प्रत्येक व्यक्ति से मुलाकात की । उसमें आत्मीयता दिखाई दे रही थी । उन्होंने सभी से कहा कि 10 वर्ष बाद अपने मित्रों से मिलने के लिए इटारसी आए हैं। इटारसी पहले से बहुत बदल गया है। उन्होंने पांडे परिवार की भी बहुत प्रशंसा की और कहा कि यंग विवेक तनखा ने इनके प्रत्येक केस लड़े और जीते भी और आज इनकी तरक्की देखकर मन प्रफुल्लित हो गया है। उन्होंने रमेश के साहू एडवोकेट को पूरे आयोजन को भव्यता देने और व्यवस्थित करने के लिए अनुज होने के नाते आशीर्वाद दिया। शिवाकांत पांडे का आभार व्यक्त किया।