नर्मदापुरम /प्रदीप गुप्ता / सोमवार नर्मदा कॉलेज में इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. बीसी जोशी की सेवानिवृत्ति का दिन रहा। उन्होंने 43 वर्षों तक सरकारी सेवा दी और अपना कार्यकाल पूर्ण किया। वे इस दौरान 5 महाविद्यालयों में प्राचार्य के पद पर रहे। उनके 37 रिसर्च स्कॉलर रहे। प्राचार्य डॉ. ओ एन चौबे ने अपने उद्बोधन में उन्हें कर्तव्यपरायणता, कर्तव्यनिष्ठा और सहजता भरा व्यक्तित्व बताया । उन्होंने यह भी कहा कि डॉ. जोशी के सरल व्यक्तित्व के कारण समाज के हर वर्ग के लोगों से उनकी आत्मीयता रही है। अग्रणी महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. कामिनी जैन ने उन्हें सरल, सहज प्रेरित करते वाले और बहुमुखी प्रतिभा के प्राध्यापक कहा। डॉ. के जी मिश्र ने शासकीय सेवा को कांटों से भरा सफर कहते हुए ध्यान आकर्षित किया कि उन्होंने अपना गंभीर दायित्व निभाया वे शिष्ट और सरल व्यक्तित्व के धनी रहे। जो सदैव दूसरों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहा करते थे। डॉ. बी एस आर्य, डॉ. डी एस खत्री, डॉ. श्रुति गोखले, शैलेंद्र तिवारी और डॉ. अंजना यादव आदि प्राध्यापकों ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उद्गार प्रकट किए। डॉ. हंसा व्यास ने मंच संचालन करते हुए कहा कि सेवानिवृत्ति उनकी शासकीय सेवाओं का अभिनंदन है , अनुभवों का उत्सव है और आने वाले भविष्य का स्वागत है उन्होंने प्राचार्य द्वारा लिखित अभिनंदन पत्र भी पढ़ा। विदाई समारोह में डॉ. जोशी के इष्ट मित्र पारिवारिक परिजन तथा विभिन्न महाविद्यालयों से डॉ. पुष्पा दुबे, डॉ. नीता चौबे, डॉ. रश्मि तिवारी, डॉ. असुन्ता कुजुर आदि प्राध्यापक उपस्थित हुए। कार्यक्रम में डॉ. अमिता जोशी, डॉ. एस सी हर्ने, डॉ. संजय चौधरी, डॉ. कमल वाधवा, डॉ. कमल चौबे, डॉ. आलोक मित्रा, डॉ. आर एस बोहरे, सविता गुप्ता, डॉ. ममता गर्ग, डॉ. प्रीति उदयपुरे, डॉ. एन आर अडलक सहित समस्त प्राध्यापक कार्यालयीन स्टॉफ, कर्मचारी, डॉ. जोशी के इष्ट मित्र और शुभचिंतक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722