नर्मदापुरम/ प्रदीप गुप्ता / नर्मदांचल ने देश को अनेक ऐसे कवि साहित्यकार दिए जिनने राष्ट्रीय/ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस माटी को गौरवान्वित किया है। गत माह नर्मदा आव्हान सेवा समिति के अमरकंटक समागम में यह निर्णय लिया है कि उन यशस्वी रचनाकारों के बहुमूल्य अवदान का सम्मान करते हुए प्रतिवर्ष हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में संस्था द्वारा आयोजित अखिल भारतीय कवि समागम एवं सम्मान समारोह में प्रथमतः प्रदेश के 7 समर्थ साहित्यिक/ मंचीय कवियों को सम्मानित किया जायेगा। समिति के प्रमुख केप्टिन करैया ने बताया की उन रचनाकारों को नमन करते हुए पूर्ण आदर भाव से स्मरण करते हैं जिन्होंने अपनी साहित्यिक साधना और कड़ी मेहनत कर साहित्य को समृद्ध करते हुए कवि सम्मेलन को सींचा है।नर्मदांचल मप्र के राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवियों का स्मरण हमारा दायित्य है।अभी शुरुआत में नर्मदा आव्हान सेवा समिति नर्मदापुरम व्दारा- कवि दादा माखनलाल चतुर्वेदी अलंकरण, पं.भवानी प्रसाद मिश्र, अलंकरण, हरिशंकर परसाई अलंकरण, कवि प्रदीप अलंकरण, सुभद्रा कुमारी चौहान अलंकरण, गीतकार पं.ओंकार तिवारी अलंकरण एवम संतोष इंकलाबी अलंकरण से प्रदेश के 7 समर्थ रचनाकारों को अलंकृत किया जायेगा। अलंकृत रचनाकार विभूतियों के नाम की घोषणा अतिशीघ्र की जावेगी।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722