इटारसी: संगीत नाटक अकादेमी, नई दिल्ली के सहयोग से कर्मवीर जन शिक्षण एवं संस्कृति समिति द्वारा नाटक “पंच परमेश्वर” का मंचन दिनांक 07 अगस्त 2023, समय – शाम 7 बजे से प. भवानी प्रसाद मिश्र सभागार, इटारसी में किया जायेगा। पंच परमेश्वर मूल कहानी मुंशी प्रेमचंद द्वारा लिखित है। नाटक का नाट्य रूपांतरण एवं निर्देशन कर्मवीर सिंह राजपूत ने किया है। निर्देशक के अनुसार “पंच परमेश्वर” कहानी का नाट्य रूपांतरण अब तक किये गए प्रयोगों में सबसे अलग है। ‘पंच परमेश्वर’ एक आदर्श को जीती-जगाती हुई कहानी है। नाटक में नवीन प्रयोगों के अंतर्गत नए गीतों का प्रयोग किया गया है। नाटक देखने के लिए सभी सादर आमंत्रित है, प्रवेश निःशुल्क है।
कर्मवीर जन शिक्षण एवं संस्कृति समिति नाट्य विधा के प्रचार-प्रसार हेतु निरंतर देश के विभिन्न शहरों व गांव में कार्य कर रही है। नाटकों द्वारा अच्छे विचार और आदर्श जीवन दर्शन को सभी के सामने रखना ही इसका एक मात्र उद्देश्य है I समय-समय पर नाट्य कार्यशाला का आयोजन भी नाट्य समूह द्वारा किया जाता है I संस्था द्वारा छोटे शहरों एवं कस्बों में रंगमंच एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देना एवं लोगो को यथास्थिति से अभिप्रेरित एवं जागरूक करना है I जिससे हमारा समाज हमारी देश की संस्कृति धरोहर, इतिहास एवं उसकी वीरगाथा को जान सके एवं उससे अभिप्रेरित हो सके I
नाटक में जो कलाकार भाग लेंगे उनके नाम है – बूढी खाला (जुम्मन की मौसी)- अंजना राय, जुम्मन शेख-कुलदीप रघुवंशी, अलगू चौधरी-लेकेश पवार, समझू साहु-क्रिश शर्मा, जुम्मन शेख की पत्नी-रौशनी कुशवाहा ,चेला-शिव रघुवंशी, बैल-रौनक पाटकर, अन्य ग्रामीण में बलवीर सिंह, हिमांशु शाक्य, वाद्य यन्त्र पर लक्ष्मीनारायण ओसले एवं संगीत निर्देशन- माधव सिंह का होगा। मंच परिकल्पना-कुंदन सारंग ,मंच निर्माण एवं सहयोग प्रियंक नागर, मोहम्मद आफ़ाक़, प्रबंधन-समन्वयन -नीरज सिंह चौहान, उद्धोषक-ब्रजकिशोर पटेल एवं राजकुमार दुबे
लेखन एवं निर्देशन व प्रकाश परिकल्पना-कर्मवीर सिंह राजपूत।
दल के सभी सदस्यों को संस्था के संरक्षक श्री नीरज सिंह चौहान सहित, संस्था की अध्यक्ष रौशनी राजपूत, नितिन चौहान, विक्रम सिंह राजपूत,तीरथ सिंह एवं अन्य कलाकारों ने बी के पटेल, राजकुमार दुबे,प्रियंक नागर, मो अफाक, संदीप राजवंशी, तीरथ सिंह, रानू बुंदेला, पंकज पटेल, जगदीश पटेल, प्रियांशी, अनमोल, हर्षिता, अंजलि समाज की वरिष्ठ नरेश सिंह राजपूत, गजेंद्र राजपूत, रिशपाल सिंह राजपूत ने बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
Services And Contact
Latest News
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722