नर्मदापुरम/ प्रदीप गुप्ता /अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के युवाओं के लिये स्वरोजगार एवं उद्यमिता के क्षेत्र में नवीन अवसर निर्मित करने हेतु कलेक्टर के द्वारा आदेशित बैठक का आयोजन जिला पंचायत कार्यालय में सम्पन्न हुआ। जिला पंचायत सी.ओ. एस.एस रावत के समक्ष सभी 11 विभागों के जिला संयजकों के साथ व्यवस्याई बैठक सम्पन्न हुई। जिसमे मुख्य रूप से डिक्की को-ऑर्डिनेटर नर्मदापुरम डी. सी. खडोतिया ने 19 बिंदु शासन के सामने रखे । साथ ही अन्य विभागों के संयोजकों ने भी कुछ महत्वपूर्ण बिंदु जिला पंचायत सीईओ के सामने रखें तथा शीघ्र अति शीघ्र शासन को इन महत्वपूर्ण बिंदुओं को लागू करने के लिए मौखिक एवं लिखित रूप में चर्चा कर अवगत कराया गया। जिसमें मुख्य रूप से जिला उद्योग केंद्र से महाप्रबंधक कैलाश माल , अजाक्स से एन. आर. हरियाले , ट्राइबल से एन.एस. भारती , कृषि विभाग से जे.एल.कासदे , पशुपालन विभाग से संजय अग्रवाल, आयुष विभाग से शैलेंद्र कुमार आर्य, डिक्की से डी.सी. खडोतिया , शुभम टिकारिया , सज्जन लोहिया , उद्यानिकी से अमित पांडे , रेशम विभाग से सुरेंद्र चिचाम , जिला पंचायत आशीष शर्मा , भगवान सिंह , फरहीन खान उपस्थित हुए।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722