नर्मदापुरम/ एमपीईबी के प्रबंधक शहर ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 एवं 11 अगस्त को प्रातः 09 बजे से 01 बजे तक 11 केवी लाइन का मेंटेनेंस किया जाएगा। जिससे 10 अगस्त को रसूलिया फीडर अंतर्गत विकम नगर, सरस्वती नगर, कंचन नगर, प्रताप नगर, फौजदार कालोनी, ग्राम रसुलिया, बंगाली कालोनी, संजय नगर, महिमा नगर, वर्मा कालोनी आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। वही 11 अगस्त को हिलव्यू होम फीडर अंतर्गत साई हेवन, साई ग्रीन सिटी, हिल व्यू होम, सांई सिटी, मारूती नगर, डबल फाटक, सीयाराम नगर, रेवा सिटी, ग्लोबल पार्क, ग्लोबल लेक, विनायक रेसिडेंसी, रेवा ब्लू, सांई दर्शन, साई किरण, फेफरताल एवं अन्य संबंधित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722