इटारसी : आज शासकीय कन्या महाविद्यालय इटारसी में आरटीओ नर्मदापुरम के सहयोग से एवं उड़ान श्री वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में महाविद्यालय की छात्रों के लिए दो दिवसीय लर्निंग लाइसेंस शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 65 लाइसेंस बनाए गए। कार्यक्रम के प्रारंभ में नगर पालिका उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, आरटीओ सांसद प्रतिनिधि हरविंदर सिंह हन्नु बंजारा, नगर पालिका सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष जोगिंदर सिंह, महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती अवस्थी, प्राध्यापक संजय आर्य, और उड़ान श्री वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष श्रीमती जागृति आशीष भदौरिया द्वारा सरस्वती मां के तेलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर शिविर का प्रारंभ किया गया। शिविर में रामबाबू सिंह राजपूत एवं मुकेश पाल द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत ने कहा कि मैं महाविद्यालय और उड़ान श्री वेलफेयर सोसाइटी और आरटीओ नर्मदापुरम को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने छात्रों के लिए यह शिविर आयोजित किया। आरटीओ सांसद प्रतिनिधि हरविंदर सिंह हन्नु बंजारा ने कहा मैं निरंतर छात्र-छात्राओं के लिए तत्पर रहूंगा और आरटीओ की तरफ से जो भी मदद छात्र-छात्राओं की होगी मैं सदैव करता रहूंगा। भाजपा मंडल अध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने कहा कि उड़ान श्री वेलफेयर सोसाइटी का बहुत-बहुत धन्यवाद कि उन्होंने इस और एक नई पहल प्रारंभ की है और सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में भी बताया। सांसद प्रतिनिधि नगर पालिका परिषद इटारसी राजा तिवारी ने कहा आज छात्र-छात्राओं को लर्निंग लाइसेंस के माध्यम से जो सौगात आरटीओ और महाविद्यालय तथा उड़ान श्री वेलफेयर सोसाइटी के माध्यम से दी जा रही है वह निश्चित ही सराहनीय है। इस अवसर पर उड़ान श्री वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष श्रीमती जागृति आशीष भदोरिया ने कहा कि हमारी समिति निरंतर जन सेवा के कार्य कर रही है और निरंतर हम इस प्रकार के आयोजन अपने शहर की जनता के लिए करते रहेंगे ताकि शहर की आम नागरिकों को सरकार की जन हितेषी योजनाओं का लाभ भी मिल सके। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राध्यापक संजय आर्य ने कहा की हमारे महाविद्यालय में लगभग 1500 छात्राएं हैं जो नियमित रूप से दो पहिया वाहन का प्रयोग करती हैं एवं कई छात्रों के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है इस शिविर के माध्यम से उन सभी छात्रों के पास भी ड्राइविंग लाइसेंस की सुविधा होगी जिसका लाभ उन्हें निरंतर मिलता रहेगा। इस अवसर पर महाविद्यालय से प्राध्यापक हरप्रीत रंधावा प्राध्यापक रविंद्र चौरसिया, प्राध्यापक स्नेहांशु सिंह, प्राध्यापक हर्ष शर्मा प्राध्यापक पूनम साहू, डॉ मुकेश चंद्र एवं उड़ान श्री वेलफेयर सोसाइटी से सचिव आशीष भदौरिया मासाब, रामबाबू सिंह मुकेश पाल पिंटू कुशवाहा हेमलता कदम, सरला लोट, सीमा सोनी, कमला तिवारी, रिचा मालवीय, रानी रजक, रेखा अग्रवाल, आरती बस्तरवार आदि उपस्थित थे।