आज लायंस क्लब इटारसी मैत्री ने हंगर सेवा गतिविधि के तहत जरूरतमंदों को भोजन कराया। यह गतिविधि स्थानीय थाने के पास स्थित खाटू श्याम रसोई में की गई । इसमे क्लब की अध्य्क्ष लायन शिल्प अग्रवाल, लायन मनीष अग्रवाल, लायन हंसा कपूर, लायन सीमा चौबे की मुख्य रूप से उपस्थित रहे। क्लब अध्यक्ष शिल्पा अग्रवाल ने बताया लायंस क्लब मैत्री के द्वारा पीड़ित मानव सेवा, एवम जरूरत मंद लोगो को समय समय पर जरूरत के हिसाब से क्लब द्वारा सहायता की जायगी।