नर्मदापुरम / प्रदीप गुप्ता / 550 साल एक बार प्रभु श्री राम फिर पधार रहे हैं अपने जन्मस्थली अयोध्या में। 22 जनवरी 2024 इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगी जब अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर के भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा होगी। यूं तो इस दिन का पूरे सनातनी लोगों को बरसों से इंतजार था। मंदिरों की रक्षा के लिए हजारों सनातनी धर्म प्रेमियों ने अपना खून बहाया है। आज देश क्या पूरे संसार के सनातनी इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहा है और अपने-अपने हिसाब से तैयारी भी कर रहे हैं। अयोध्या नगरी को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है एवं बाहर से आए हुए व्यक्तियों को धार्मिक नगरी की अलग ही एक छवि दिखेगी । नर्मदापुरम शहर व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान, घरों एवं पूरे चौक, चौराहों पर भगवा रंग के झंडे लग गए हैं। स्कूल जाने वाले बच्चों के साइकिल एवं मोटर साइकिल पर भी भगवान श्री राम के भगवा रंग के झंडे लहरा रहे हैं।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722