इटारसी: राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अंतर्गत रानी अवंती संस्था परिसर में श्री राम आनंदोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम संयोजक अखिल भारत हिंदू महासभा के संभागीय अध्यक्ष डॉ प्रताप सिंह वर्मा ने बताया कि इस अवसर पर 22 जनवरी को प्रातः 11:30 बजे रानी अवंती शाइनिंग स्टार के कलाकारों द्वारा श्री राम दरबार की आकर्षक झाँकी का भव्य प्रदर्शन के साथ आतिशबाजी होगी एवं महाआरती का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दिन विष्णु जी का विशेष मुहूर्त है जो 41 वर्षों बाद आया है जिसमें सर्वार्थ सिद्धि एवं अमृत सिद्धि योग का अभूतपूर्व संयोजन हो रहा है अतः इस अमृत बेला में श्री राम जी के सानिध्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत सामूहिक नृत्य का आयोजन किया जा रहा है । आप सभी धर्म प्रेमी बंधुओं एवं हिंदू महासभा के साथ सभी हिंदू संगठनों से आग्रह हैं कि इस राम दरबार का स्वागत अभिनंदन के साथ इस धर्म लाभ का आनंद उठाएं एवं महा प्रसाद ग्रहण कर कार्यक्रम में उपस्थिति देवें।