इटारसी: 26 जनवरी के अवसर पर रानी अवंती हायर सेकेंडरी स्कूल शिवराजपुर कॉलोनी इटारसी में गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश सदस्यता प्रभारी कन्हैयालाल रैकवार के द्वारा झंडा फहराकर कर किया गया। इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य डॉ प्रताप सिंह वर्मा ने भारत के संविधान के बारे में जानकारी दी एवं लोगों को देश हित में अपने कर्तव्यों को निभाने का आह्वान किया। इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें एकल नृत्य एवं सामूहिक नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां हुई।
कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में दर्शक उपस्थित थे। अखिल भारत हिंदू महासभा इटारसी नगर अध्यक्ष आशीष प्रजापति, देवेंद्र चौरे, मधुसूदन गौर, राकेश साव्वले, सरिता गौर, संजू लिल्हारे, उषा वर्मा, ओमकार वर्मा, कंचन राय, देविका मिश्रा, प्रेमलता पटेल, शिखा सोलंकी, अंजलि कौशल, काजल सारवान, हर्षिला रत्नाकर के साथ अनेक पालकगण उपस्थित रहे।