इटारसी: आज प्रातः पंचायत एवं ग्रामीण विकास व श्रम कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल का इटारसी स्थित इलेवन एक्सप्रेस में आगमन हुआ। इस अवसर पर स्वागत स्वरुप उनका अभिनंदन रानी अवंती हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य डॉ प्रताप सिंह वर्मा ने रानी अवंती बाई के स्मृति चिन्ह को प्रदान करके किया गया। उन्होंने कहा कि इस स्मृति चिन्ह को आप रानी अवन्ति स्कूल में मेरी तरफ से लगाए जिससे कि लोग अमर शहीद वीरांगना रानी बाई के त्याग, बलिदान, समर्पण से प्रेरणा प्राप्त कर सके। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के नेता पीयूष शर्मा, शिव किशोर रावत एवं दीपक अग्रवाल, एवं बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता संघ की प्रदेश उपाध्यक्ष अनामिका वर्मा, एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान एवं थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला प्रमुख रूप से मौजूद रहें ।