नर्मदापुरम /प्रदीप गुप्ता /02-02-2024 वित्तीय वर्ष 2023-24 समाप्ति की ओर होने से नगर पालिका के बकाया संपत्तिकर एवं जलकर की वसूली हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी नवनीत पाण्डेय के निर्देशानुसार राजस्व शाखा तथा जलप्रदाय के अमले द्वारा वार्ड क्रमांक 04, 05 एवं 06 के बड़े बकायादारों से नगर पालिका की बकाया राशि जमा करने हेतु नोटिस जारी कर संपर्क किया गया। जिसमें बकायादारों द्वारा एक सप्ताह में बकाया राशि जमा करने का आश्वासन दिया गया एवं जलकर के अवैध 12 कनेक्शनों को विच्छेद किए गए। यह कार्यवाही प्रत्येक दिन नगर के विभिन्न वार्डों में प्रतिदिन जारी रहेगी। मुख्य नगर पालिका अधिकारी नवनीत पाण्डेय ने नगर के समस्त वाडाँ के समस्त बकायादारों से अपील की है कि, वे नगर पालिका की कृत कार्यवाही से बचें एवं वित्तीय वर्ष की अपनी बकाया करों का भुगतान कर नगर पालिका को अपना सहयोग प्रदान करें।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722