इटारसी: वार्ड नं 5 के श्री शिव साई दत्त मंदिर पुरानी इटारसी में आधारभूत समस्याओं को लेकर एक आवश्यक बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में शिवराजपुरी कॉलोनी के रहवासी एवं अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारी शामिल रहे। बैठक में राजीव दुबे के मकान से दीपक शारके के मकान तक की सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण होने से मार्ग सकरा होने की समस्या को लोगों ने रखा । सभी वार्ड वासियों ने एकमत से निर्णय लिया कि इस अतिक्रमण को दूर करने हेतु एसडीएम को अखिल भारत हिंदू महासभा के सानिध्य में ज्ञापन सौपा जाएगा। इस सड़क के अतिक्रमण से लोगों को वाहन एवं निकालने में काफी दिक्कत मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। हिंदू महासभा के संभागीय अध्यक्ष डॉ प्रताप सिंह वर्मा ने कहा कि वार्ड के समस्याओं को चरणबद्ध तरीके से वार्डवासियों के साथ संगठन को लेकर दूर किया जाएगा। इस समस्या के हल उपरांत वार्ड की सड़कों की खस्ता हालत एवं नालियों की ड्रैनेज समस्या के निराकरण के लिए कार्य सबको साथ लेकर किया जाएगा। बैठक में अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश सदस्यता प्रभारी कन्हैयालाल रैकवार द्वारा हिन्दू महासभा का विस्तार किया गया। जिसमें कार्यकारी जिला अध्यक्ष उदय मसानिया को मनोनीत किया गया। साथ ही इटारसी नगर की नियुक्तियों मैं नगर उपाध्यक्ष राजेश चौरे, नगर संगठन मंत्री जितेंद्र मालवीय, नगर सह मंत्री राकेश सावल्ले, नगर कार्यकारिणी सदस्यों में नीरज दुबे, योगेंद्र सिंह राजपूत, दिनेश यादव को मनोनीत किया गया। बैठक में हिन्दू महासभा के नगर अध्यक्ष आशीष प्रजापति, जिला सह मंत्री राजा प्रजापति, अनुराग, वार्ड नं 5 अध्यक्ष मधुसूदन गौर, प्रकाश सिन्हा, गोपाल शर्मा, हरि सिंह ठाकुर, तुलसीराम दुबे, विनोद जोशी, दुर्गा प्रसाद ओनकर, ईश्वर सिंह, खेमराज रैकवार, राजकुमार मालवीय, सौरभ प्रजापति, बबन लौवंशी, उषा वर्मा, संजू लिल्हारे, विशाखा साहू उपस्थित रहे।