इटारसी: वीर छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्मोत्सव रानी अवंती हायर सेकंडरी स्कूल में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शिवाजी महाराज के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य डॉ प्रताप सिंह वर्मा ने शिवाजी महाराज की वीर गाथा को विद्यार्थियों को अपने व्यक्तित्व में अपनाने को कहा । स्कूल विद्यार्थियों द्वारा शिवाजी महाराज की झांकी प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर उप प्राचार्य देवेंद्र चौरे कोऑर्डिनेटर सरिता गौर, देविका मिश्रा, शिखा सोलंकी, प्रेमलता पटेल, काजल सारवान, अंजलि कौशल, कंचन रॉय, हर्षिला रत्नाकर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।