इटारसी : मदर टेरेसा पब्लिक हाई स्कूल इटारसी में ग्रैंडपेरेंट्स डे गरिमा पूर्ण रूप से मनाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शाला के छात्र-छात्राओं के दादा – दादी और नाना – नानी ही थे| ग्रैंडपेरेंट्स डे बनाने का मुख्य उद्देश्य बच्चों के मन में बुजुर्गों के प्रति मान- सम्मान एवं आदर की भावना को बढ़ावा देना था ताकि कोई भी बुजुर्ग उपेक्षा का शिकार ना हो l छात्र- छात्राओं ने शिक्षिका शाहीन खान, यशस्वी सिसोदिया एवं मोना कुशवाहा के नेतृत्व में दादा-दादी एवं नाना – नानी के लिए मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया । बच्चों द्वारा प्रस्तुत लघु नाटिका देखकर बुजुर्ग भावुक हो उठे और उनकी आंखें नम हो गई। प्राचार्य शीलमन भिंगारदिवे ने बच्चों से कहा कि वह अपने बुजुर्गों को मान सम्मान एवं आदर प्रदान करें इसके वे अधिकारी हैं | जिस घर में बुजुर्गों का सम्मान होता है वहां ईश्वर का आशीर्वाद सदा बना रहता है | बुजुर्गों की दी हुई शिक्षा बेमिसाल होती है जो किसी पुस्तक या इंटरनेट से नहीं मिल सकती। बुजुर्ग ही है जो अपने बच्चों को सबसे ज्यादा प्यार करते हैं बुजुर्गों के लिए हमारी खुशी ही सबसे खास होती है | बस उन्हें हमसे थोड़े से प्यार और विश्वास की आस होती है बुजुर्गों ने स्टेज पर अपने बच्चों के साथ नृत्य करके अपने बचपन को याद किया एवं अपने उद्बोधन के द्वारा बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया | ग्रैंड पैरेंट्स डे को सफल बनाने में शिक्षिका रानी शर्मा, आशा यादव, अंजू भार्गव, रिमझिम गुप्ता, प्रिया मालवीय, दीक्षा राजपूत, उपासना मेहरा, वंदना पवार एवं प्राची भिंगारदिवे का विशेष सहयोग रहा।