इटारसी: भारतीय जनता पार्टी पुरानी इटारसी मंडल के बूथ क्रमांक 149-150 मैं एस के मिश्रा के निवास शिवराजपुरी कॉलोनी में भाजपा का स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सभी सदस्यों द्वारा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पं दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर नमन किया गया। सभी लोगों को बधाई स्वरूप मिठाई बाटीं गई। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी पुरानी इटारसी मंडल अध्यक्ष मयंक मेहतो, विनोद जोशी, डॉ प्रताप सिंह वर्मा, एम पी पटेल मधुसूदन गौर, ओमकार वर्मा, प्रवीण साहू, राकेश सावल्ले, अजीत दुबे उपस्थित रहे।