इटारसी : इटारसी शहर की स्ट्रीट लाइट की जिम्मेदारी नगर पालिका प्रशासन के हाथों में है। स्ट्रीट लाइट के खम्बो पर जो लाइट की दिशा और दशा है उसकी एक अलग ही दिशाहीन डगमगाती व्यवस्था है । जहां स्ट्रीट लाइट का प्रकाश होना चाहिए वहां प्रकाश पहुंचना ही एक जद्दोजहद हैं। ऐसा ही वाकया शिवराजपुरी कॉलोनी के तिराहे में लगे स्ट्रीट लाइट के खंभे के प्रकाश का हैं जिसका प्रकाश अलग ही दिशा में प्रकाशवान होता नजर आता है बाकी ओर अंधकार बना रहता हैं । गौरतलब हैं कि इस तिराहे के समीप के सी सी टी वी फुटेज से अनेक चोरी की वारदात का खुलासा हुआ है। इस तिराहे के नजदीक निजी स्कूल एवं आगामी लोकसभा चुनाव का मतदान केंद्र भी है। नगरपालिका प्रशासन स्ट्रीट लाइट व्यवस्थापकों से इस तरह के इटारसी शहर के ऐसे खम्बो में लगे लाइट के स्रोतों को सही दिशा मे करना जरूरी हैं तभी आवश्यकता और व्यवस्था का बेहतर संयोजन हो सकेगा।