इटारसी : बढ़ती तेज गर्मी एवं उमस के बन रहे वातावरण से सांपों का पानी की तलाश में निकलना तेजी से प्रारंभ हो रहा है। बड़ी संख्या में इटारसी के आसपास के क्षेत्र से सांप निकल रहे हैं । पीपलढाना गाँव मे एक कोबरा सांप , किरतपुर से धमान प्रजाती का सांप , ग्राम भट्टी से घोटा , तवा कॉलोनी से 3 पानी बाले सांप , दिन भर मे 12 से अधिक सापों की जान बचा कर उन्हे तवा नगर के जंगल मे सूरक्षित छोड़ दिया गया । पिछले 9 सालो से निस्वार्थ सांपो की रक्षा इनकी सर्प रेस्क्यू टीम द्वारा की जा रही है। वन्य अभिराक्षक अभिजीत यादव की इस टीम में दीपक पवार, हर्ष प्रजापति, अमन प्रजापति, सुमित, शुभम चोरे ओर स्वयं अभिजीत यादव ने रेस्क्यू किये हैं । बढ़ती गर्मी मे सापों को ना मारे उनकी जान बचाने मे ओर प्रकति को सुन्दर बानये रखने मे इनका कार्य अतुल्यनीय हैं।