इटारसी : रानी अवन्ति हायर सेकंडरी स्कूल की छात्रा समीक्षा निवारिया एवं दीक्षा वर्मा ने 12वीं बायोलॉजी विज्ञान परीक्षा 70% अंको के साथ प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की हैं। उनकी इस विशेष उपलब्धि पर विद्यालय परिवार के प्राचार्य डॉ प्रताप सिंह वर्मा ने दोनो को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं । प्रगतिशील लोधी समाज द्वारा दीक्षा वर्मा को बधाई दी गई है। आगामी नीट की परीक्षा में चयनित होने हेतू उनके उज्जवल भविष्य की कामना की हैं ।