इटारसी: आज लोकसभा मतदान में पीड़ित मानवता के हित में एक ऐसा वाकया सामने आया जो कि हम साथ-साथ हैं को चरितार्थ करते हुए दिखाई दिया। रानी अवंती स्कूल के मतदान केंद्र 224 मे वृद्ध दिव्यांगजन मतदाता रायभान सावदेकर एवं उमाशंकर ठाकुर को मतदाता कर्मियों एवं पुलिस कर्मियों के सहयोग से व्हीलचेयर पर बैठाकर मतदान कक्ष में ले जाकर मतदान कराया गया। इस दौरान बी एल ओ रमेश दुबे एवं नवनीता राणा के साथ मतदान कर्मियों ने बुजुर्ग दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर में बैठा कर मतदान कराने में सहयोग किया।