इटारसी: एक्यूप्रेशर रत्न एवं आलोक वीर राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित त्याग, बलिदान, संघर्ष की प्रतिमूर्ति नारी शक्ति ब्रह्मलीन डॉ शशि प्रभा वर्मा को रानी अवन्ति हायर सेकंडरी स्कूल परिसर मैं भावभीनी श्रद्धान्जलि दी गई । संस्था के प्राचार्य डॉ प्रताप सिंह वर्मा एवं अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश महामंत्री कन्हैयालाल रैकवार समाजसेवी संजू लिल्हारे ने डॉ शशि प्रभा वर्मा की शक्ति की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि बुके अर्पित किया। इस अवसर पर अखिल भारत हिंदू महासभा कार्यकारी जिला अध्यक्ष उदय मसानिया, जिला सहमंत्री राजा प्रजापति, नगर संगठन मंत्री जितेंद्र मालवीय नगर, नगर अध्यक्ष आशीष प्रजापति, सह मंत्री प्रमोद शर्मा, राकेश सावल्ले, विनोद जोशी, एम एल मिश्रा, देवेंद्र चौरे, मधुसूदन गौर, सरिता गौर, राधिका पटेल, राखी, रामनारायण लोवंशी ने पुष्पहार द्वारा शक्ति की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।