इटारसी संवाददाता जितेंद्र मालवीय की रिपोर्ट
इटारसी: शासकीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल के सामने मुख्य मार्ग पर आए दिन वाहनों की लंबी कतार देखने में आती रहती है। जिससे मुख्य मार्ग का ट्रैफिक बाधित रहता है। गौरतलब है कि वाहनों के लिए अस्पताल प्रशासन ने पार्किंग की सुविधा दी हुई है । अस्पताल जाने वाले लोग पार्किंग की सुविधा राशि बचाने के चक्कर में मेन रोड पर ही अपने वाहन पार्क कर देते हैं । जिससे अस्पताल के सामने का मुख्य मार्ग बाधित हो जाता हैऔर लोगों को चार पहिया वाहनों को भी परेशानी के सामने उठना पड़ता है। इटारसी ट्रैफिक पुलिस को इसकी सुध लेकर आवश्यक कदम उठाये जाना जरूरी है।