इटारसी: थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला का जन्म दिवस अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा उनका स्वागत अभिनंदन कर गौरव के साथ मनाया। इस अवसर पर गौरव सिंह बुंदेला जी को हिंदू हृदय सम्राट वीर सावरकर जी का तेल चित्र सम्मान स्वरूप दिया गया। साथ ही उनको सभी सदस्यों पदाधिकारीयों ने माल्यार्पण कर अभिनंदन किया एवं उन्हें मिठाई खिलाकर जन्म दिवस को मनाया। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री कन्हैयालाल रैकवार ने कहा कि हमारे इटारसी के लिए गौरव का विषय है कि तत्काल अपराधियों पर अंकुश लगाने वाले थाना प्रभारी हमारे बीच आज सम्मानित हो रहे हैं। संभागीय अध्यक्ष डॉ प्रताप सिंह वर्मा ने कहा कि आज हम ऐसे थाना प्रभारी का जन्मदिवस माना रहे हैं जो लोगों की जन सुरक्षा के लिये एवं पीड़ित मानवता का दुख दर्द दूर करने में अग्रणी रहे हैं । इस दौरान अखिल भारतीय हिंदू महासभा कार्यकारी जिला अध्यक्ष उदय मसानिया, युवा मोर्चा जिला प्रभारी प्रमोद शर्मा , नगर संगठन मंत्री जितेंद्र मालवीय, युवा मोर्चा नगर प्रमुख हर्ष प्रजापति, उप प्रमुख अम्मू, सतीश कुचबंदिया, रितिक बेलिया, मिथिलेश अहिरवार, आयुष राजपूत, तिलक डोंगर, धर्मेंद्र सांगुले, देवेंद्र अहिरवार रौनक दुबे समीर यादव, सौरभ तोमर, लक्की यादव, तनिष्क केवट, रोहित परते, अभिनव मेहरा, कृष्णा मालवीय, कमलेश प्रजापति, विजय वंशकार, सूरज बाबली, चेतन मेहरा, पंकज केवट, अमन प्रजापति उपस्थित रहें।