इटारसी: इटारसी के मध्य स्थित अटल पार्क में बाल हनुमान की प्रतिमा जो करीब एक माह से अधिक समय से खंडित हैं । गौरतलब हैं की इतने अधिक समय से पार्क के कर्मचारियों ने इस प्रतिमा को संरक्षित कर ढांक कर रखने तक कि जहमत नहीं की है। प्रशासन को इस और कदम उठाये जाना अति आवश्यक है क्योंकि लोगों की धार्मिक भावनाओं को बाल हनुमान की खंडित मूर्ति देखकर ठेस पहुंचती है। पार्क के देखभाल कर्ता से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस प्रतिमा को बनाने वाला कारीगर ही नहीं मिल पा रहा हैं।
कमला नेहरू पार्क की सफाई बेहाल फब्बारे बंद हैं लंबे समय से: –
इटारसी में एक अच्छा माहौल एवं वातावरण तैयार कर सैर सपाटे के लिए नगरपालिका प्रशासन ने कमला नेहरू पार्क का जीर्णोद्धार करोड़ों रुपये से किया था। अब इस पार्क में जगह-जगह गंदगियों कचरों का अंबार दिखाई देता है कचरो के बड़े-बड़े टीले बने रहते हैं। डस्टबिन दिखाई नहीं देते। पेड़ पौधों में सिंचाई की कोई व्यवस्था दिखाई नहीं देती। तालाब के फब्बारे एवं फब्वारों की रंगीन लाइट कई समय से बंद है जिसकी दुरस्तगी कब होगी भगवान मालिक हैं जिसे किया जाना आवश्यक है। इस जगह के आसपास की कोचिंग के किशोर वर्ग के छात्र-छात्राएं मजनूओं के रूप में टाइम पास करते देखे जा सकते हैं। तालाब के बाजू से लगी सीमेंट की कुर्सियों पर घंटो बैठ कर अश्लीलता करते रहते। पार्क के गार्ड को ऐसे लोगों के लिए अनुशासन बनाए रखने की सुध तक नहीं रहती । इटारसी के अच्छे वातावरण के लिए अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए नगर पालिका प्रशासन को इस और सार्थक कदम उठाये जाना आवश्यक हैं।
इटारसी संवाददाता जितेंद्र मालवीय की रिपोर्ट