इटारसी: अखंड भारत के प्रेरणा प्रवर्तक, वीर क्रांतिवीर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को आज शिवराजपुरी कॉलोनी वासियों ने उनकी पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि प्रदान की इस अवसर पर कॉलोनी के भारतीय जनता पार्टी सदस्य गण एवं अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रतिनिधि शामिल रहे। इस अवसर पर डॉ प्रताप सिंह वर्मा ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी आजादी के पूर्व अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे हैं। साथ ही उन्होंने भारतीय जन संघ में अखंड भारत की संकल्पना के साथ कर्मठता से कार्य किया है। श्रद्धांजलि देने वालों में भाजपा से बूथ अध्यक्ष विनोद जोशी, एस के मिश्रा, ओमकार वर्मा, प्रवीण साहू, चिंचालकर एवं अखिल भारत हिंदू महासभा से प्रमोद शर्मा, जितेंद्र मालवीय, मधुसूदन गौर, राकेश सावल्ले उपस्थित रहे ।