इटारसी : उत्तरी बंगलिया वार्ड नं 8 में बाढ जैसे हालात और वार्ड को जोड़ने वाली रोड अत्यधिक जलभराव से बंगलिया ,नाला मोहोल्ला ओर खेड़ा का यातायात व्यवस्था बाधित हो गया हैं। लोग अपने-आप ने घरों से बाहर निकल पा रहे हैं। प्रशासन को जल भराव की स्थिति देखते हुए शॉर्ट टर्म स्टे करना आवश्यक हो गया है।