इटारसी: अखिल भारत हिंदू महासभा नर्मदापुरम नगर इटारसी द्वारा आज श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल के कर्मचारीयों द्वारा अभद्रतापूर्ण व्यवहार करने वाले कर्मचारियों पर कार्यवाही हेतु अस्पताल अधीक्षक को शिकायत की गई। इटारसी नगर संगठन मंत्री जितेंद्र मालवीय ने बताया की हमारे हिन्दू महासभा म.प्र. के महामंत्री कन्हैयालाल रैकवार दिनांक 12 अगस्त को सुबह 11 बजे अपने पुत्र राजवीर रैकवार को उपचार कराने के लिये अस्पताल लाये थे। जिसमें उनके द्वारा शांतिपूर्वक लाईन में लगकर पर्ची कटवाई व सरकारी चिकित्सक को दिखाकर इलाज करवाया । चिकित्सक के परामर्श पर इंजेक्शन लगाने का सुझाव दिया गया एवं पंर्ची पर अंकित किया गया कौन सा इंजेक्शन लगाना है इसके पश्चात वह इंजेक्शन लगवाने दूसरे रूम में गए तो सरकारी कर्मचारी राजेश गौहर के द्वारा मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया गया एवं बोला गया कि मैं इन्जेक्शन नही लगाउंगा अगर इंजेक्शन लगाने के बाद कुछ हो गया तो उसका जिम्मेदार कौन होगा, अपनी
कुर्सी पर बैठे बैठे ही अभद्र व्यवहार करता रहा और अपने कार्य के प्रति व मरीजो के प्रति कोई भी संवेदनशीता उसके मन में नही आई । हमारे महामंत्री के द्वारा जब अपना परिचय दिया गया तो सरकारी कर्मचारी राजेश गौहर सकते में आया और अभद्र व्यवहार करना बंद कर दिया मगर फिर भी अपना कार्य नही किया और अपनी कुर्सी पर ही बैठा रहा इसी दौरान वहां पर दूसरा सरकारी कर्मचारी राकेश केवट आया जिसके द्वारा सरकारी चिकित्सक की पर्ची देखकर तुरंत इंजेक्शन लगाया गया |
इससे स्पष्ट होता है कि सरकारी चिकित्सालय में पदस्थ सरकारी चिकित्सक एवं कर्मचारी अपना कार्य करने में कितना ढीला रवैया अपनाते होंगे । हमारे महामंत्री तो एक राजनैतिक संगठन के पद पर पदासीन हैं तो उनको तो उपचार मिलना ही था मगर जो सामान्य जन एक उम्मीद लेकर सरकारी चिकित्सालय में आते हैं उनके साथ कितना निर्मम अभद्र व्यवहार किया जाता होगा आपके यहां पदस्थ कर्मचारीयों के द्वारा यह एक बेहत गंभीर विषय है । आपको कार्यवाही करते हुये ऐसे कर्मचारीयों को निलंबित करना चाहिऐ जो अपने स्वार्थ के लिये चिकित्सालय में पदस्थ हैं और सरकार से मोटी रकम लेकर अपना कार्य नहीं करते हैं जिससे सामान्य जनमानस को कितना परेशान होना पडता है ।
इस प्रकरण को देखते हुये कार्यवाही करते हुये राजेश गौहर जैसे कम्रचारीयों के उपर कार्यवाही करें अन्यथा हिन्दू महासभा इसके विरोध में एक विशाल जन आन्दोलन करेगा जिसकी समस्त जवाबदारी अधीक्षक की होगी और आगे उच्च स्तरीय विभागीय जांच की मांग करेगी जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित प्रदेश कार्यालय सदस्यता प्रभारी डॉ प्रताप सिंह वर्मा, जिला कार्यकारी अध्यक्ष उदय मसानिया, नगर प्रमुख कार्यकारी सदस्य मनोज भाट, नगर प्रमुख कार्यकारी सदस्य अनिल मेहरा, नगर प्रमुख कार्यकारिणी सदस्य कार्तिक प्रजापति, दुर्गेश प्रजापति, अशोक खरे, पीयूष नामदेव, विक्की बाथरी, पवन मालवीय एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।