इटारसी: स्वतंत्रता दिवस पर एक अनोखी पहल रानी अवंती विद्यालय संस्था द्वारा की गई। जिसमें राष्ट्रीय ध्वज का झंडा वंदन एवं ध्वजारोहण स्कूल के होनहार विद्यार्थियों के पालकों द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्कूल की प्रतिभावान छात्र श्वेता मिर्धा की माता प्रीति मिर्धा के साथ पालक मीरा दीवान एवं सुलेता मेवाड़ा ने झंडावंदन कर ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश सदस्यता प्रभारी कन्हैयालाल रैकवार ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर रंगारंग देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति रानी अवन्ति शाइनिंग स्टार के जूनियर सीनियर ग्रुपों द्वारा की गई । जिसमें मातृशक्ति एवं देशभक्ति के सामूहिक नृत्य प्रस्तुत हुए। नृत्य प्रस्तुति में देव्यानी म्हस्के, अनुपमा यादव, श्वेता मिर्धा, सुहानी कहार, राधिका कहार, समीक्षा यादव, मेघा अहिरवार, सलोनी बकोरिया, यामिनी, चिराग, मृदुल, वंदना, शिवन्या, श्री चौरे, प्रियल, आराध्या, रितेश, आरिफ, मयूर ने रंगारंग प्रस्तुति दी। शाइनिंग स्टार ग्रुप से अंशिका लोवंशी, तहजीब, यामिनी, संध्या, शिवानी ने ग्रुप नृत्य प्रस्तुत किया। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में भाषण की प्रस्तुति श्वेता मिर्धा एवं शिवानी मेवाड़ा द्वारा की गई। इस दौरान संस्था उप प्राचार्य देवेंद्र चौरे अखिल भारत हिंदू महासभा के जिला कार्यकारी सदस्य उदय मसानिया, नगर संगठन मंत्री जितेंद्र मालवीय, नगर कार्यकारिणी सदस्य आकाश भाट, हर्षिला रत्नाकर, राधिका पटेल, तमन्ना अहिरवार, राजश्री राजपूत, प्राची चौधरी, काजल सारवान, प्राची बरखने, अलका राजपूत, किरण यादव, अंकिता चौधरी शामिल रहे।