इटारसी: जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर आज रानी अवंती हायर सेकंडरी स्कूल में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ श्री कृष्ण एवं राधारानी की आकर्षक झांकी को तिलक लगाकर माल्यार्पण कर संस्था प्राचार्य डॉ प्रताप सिंह वर्मा द्वारा किया गया। इस दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक श्री कृष्ण रास नृत्यों की प्रस्तुति की गई। हिंदू मुस्लिम एकता एवं गंगा जमुनी तहजीब के अंतर्गत छात्रा तहजीब बी एवं इनाया ने श्री कृष्ण एवं राधा रानी की वेशभूषा में अपनी अविस्मरणीय प्रस्तुति दी । मटकी फोड़ प्रतियोगिता में छात्राओं में ट्विंकल मालवीय ने प्रथम स्थान एवं छात्र वर्ग मैं अमित बघेल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। श्री कृष्ण राधा रानी झांकी में विद्यार्थी अंशिका लौवंशी, तहजीब बी, इनाया एवं शिवानी मेवाड़े ने प्रस्तुत की। इस अवसर पर विद्यार्थियों को आकर्षक उपहारों से पुरुष्कृत किया गया। उपप्राचार्य देवेंद्र चौरे, राधिका पटेल, काजल सारवान, राजश्री राजपूत, जय श्री राजपूत, तमन्ना अहीरवाल, प्राची बरखने, प्राची चौधरी, हर्षिला, राखी उपस्थित रही ।