इटारसी : रानी अवंती हेल्प लाइन संस्था द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान कार्यक्रम 5 सितंबर 2024 को प्रातः 11:00 से आयोजित किया जावेगा। रानी अवंती हेल्प लाइन संस्था की संस्थापक ब्रह्मलीन डॉ शशी प्रभा वर्मा के नाम से गत वर्ष से प्रारंभ “शिक्षा प्रभा” सम्मान इस वर्ष फादर अबशालोम विलसन, इंदौर को समर्पित किया जा रहा हैं । इस कार्यक्रम में रानी अवंती हायर सेकेंडरी स्कूल में कार्यरत सभी शिक्षकों को सम्मान स्वरूप ट्रॉफीयाँ प्रदान की जावेगी। रानी अवंती शाइनिंग स्टार इवेंट द्वारा “मेरे आदर्श” लेख प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें किसी भी आयु का किसी भी संस्था का व्यक्तिगत रूप से प्रतिभागी भाग ले सकता है। प्रतिभागी को 350 से 500 शब्दों के बीच उनके आदर्श जिससे वह प्रभावित थे उनके बारे में लिखना है और इसे व्हाट्सएप नंबर 8602433790 पर दिनांक 3 सितंबर 2024 को दोपहर 1:00 बजे से पहले भेजना है चयनित लेखकों को इसी कार्यक्रम में ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा। संस्था प्राचार्य डॉ प्रताप सिंह वर्मा ने बताया कि हमारे दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत लाइफ लाइन संस्था के अभी तक 6551 में से 690 विद्यार्थी अल्पसंख्यक समुदाय से आते हैं । यह विद्यार्थी अपनी बोर्ड परीक्षा एवं स्नातक की परीक्षायें हमारी संस्था से उत्तीर्ण कर शिक्षा के जगत पर अपना परचम लहरा रहे हैं। इस वर्ष हमारी माता जी डॉ शशी प्रभा वर्मा की स्मृति में स्थापित “शिक्षा प्रभा” सम्मान फादर अबशालोम विलसन को दिया जा रहा हैं। इनके पिता फादर जैदी के कहने पर ही हमने हमारी माता जी का स्टेचू तैयार किया था। इन्हें ही हमारी माता जी की भव्य मूर्ति बनाने की प्रेरणा का श्रेय जाता हैं । फादर अबशलोम की माताजी ऐंजिलिना विल्सन का कोरोना काल में देहांत हो गया था। जो एक कर्मठ शिक्षिका के रूप में उनके स्वयं के जेनिफर पब्लिक स्कूल को हरदा में संचालित करती थी। अबशालोम विल्सन ने हमारी संस्था से ही शिक्षा प्राप्त की हैं ओर आज परचम पर हैं। इसलिए इनको हमारी शिक्षा समिति का संस्थागत सम्मान दिया जा रहा।
Services And Contact
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722