इटारसी: शासकीय गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल सूरजगंज में 10 वर्ष एवं 16 वर्ष की सभी छात्राओ को TD (डिफ्थीरिया एवं टिटनेस ) का टीका ANM – शिवानी झलिया द्वारा लगाया गया। इस अवसर पर आशा कार्यकर्ता सीमा शर्मा भी उपस्थित रही। टीकाकरण अभियान के अंतर्गत विद्यालय की 64 छात्राओ का टीकाकरण किया गया जिसमे विद्यालय के प्रधान पाठक महेश कुमार रायकवार, शिक्षिका कृष्णा शर्मा, शशि शर्मा एवं श्रीमती सविता चौरे द्वारा टीकाकरण के कार्य में सहयोग प्रदान किया गया।