इटारसी: शिक्षक दिवस के अवसर पर रानी अवंती हेल्प लाइन संस्था में “शिक्षा प्रभा” सम्मान समारोह कल 5 सितम्बर को प्रातः 11 बजे आयोजित होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सर्व ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष जितेंद्र ओझा रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता फादर सुभाष पवार एवं विशेष आतिथ्य नवनीत कोहली का रहेगा साथ ही विशेष अतिथि में प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन के कार्यकारी जिला अध्यक्ष शीलमन भींगारदिवे, मनोज पटेल रहेंगे। संस्था अध्यक्ष डॉ प्रताप सिंह वर्मा ने बताया की शिक्षा प्रभा सम्मान इस वर्ष फादर अबशालोम विल्सन इंदौर को दिया जा रहा है एवं लाइफ लाइन शिक्षा सेवा सम्मान अनामिका वर्मा नर्मदापुरम को दिया जावेगा। पत्र लेखन स्पर्धा मेरे आदर्श विषय के चयनित लेखन में उर्मिला चौधरी इंदौर, सुधा दुबे भोपाल, राखी झांझोठ, अश्विना बी, समर्थ राजपूत, प्रगति सेन, शिवानी पासवान, राज अहिरवार, अदा बी, देवयानी म्हस्के, श्वेता मिर्धा, योगेश कहार, शेख अब्दुल नजीम को दिया जाएगा।