टीकमगढ़ । पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी द्वारा लगातार फरार,ईनामी आरोपियों को दस्तयाव करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य मे अति.पुलिस अधीक्षक सीताराम एवं एसडीओपी टीकमगढ राहुल कटरे के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी वल्देवगढ निरीक्षक मनोज सोनी के नेतृत्व मे चौकी देवरदा एवं थाना वल्देवगढ की संयुक्त टीम द्वारा थाना वल्देवगढ के 5000 रूपये के ईनामी फरार आरोपी राजकुमार उर्फ कल्लू सोनी पिता फूलचन्द्र सोनी निवासी भानगढ जिला सागर को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 26.09.2024 को माननीय न्यायालय टीकमगढ पेश किया गया। उक्त कार्यवाही मे सराहनीय भूमिका निरीक्षक मनोज सोनी, उनि.अवनीश गिरि, प्रआर. 144 रविन्द्र यादव, आर.360 माधव सिंह,आर.42 भागीरथ लोधी, आर. 617 झल्लू प्रसाद, म.आर.701 रिया जैन, आर. 739 गुलबंद, आर. 380 केशव लोधी का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस ने जारी प्रेस नोट में बताया कि बल्देवगढ़ थाना में इस आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीवाद था जहां यह अपराध 2023 का था इसी अपराध में कुल 06 आरोपी संलिप्त थे जिसमें 04 की गिरफ्तारी पूर्व में हो चुकी थी जिन्हें न्यायालय में पेश किया गया था और इसी अपराध में संलिप्त यह 05वां आरोपी था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। और इस मामले में अभी एक आरोपी और फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है पुलिस ने जारी प्रेस नोट में बताया कि इन सभी के विरुद्ध थाना बल्देवगढ़ में अपराध क्रमांक 527/2023 धारा 392, 411, 120बीं भा.द.वि.व. तथा 25/27 आर्म्स एक्ट आदि का मामला पंजीबद्ध किया गया था।