नर्मदापुरम / खेल एवं कल्याण विभाग द्वारा आयोजित 28वें संभाग स्तरीय युवा उत्सव में स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नर्मदापुरम ने अपनी प्रतिभा और कौशल का प्रदर्शन कर पहला स्थान प्राप्त किया।
विद्यार्थी आदित्य साहू द्वारा बनाया गया अग्निशमन रोबोट (फायर एक्सटिंग्विशर) रोबोट निर्णायकों को अत्यधिक पसंद आया। इस रोबोट ने आग बुझाने में अपनी स्वचालित तकनीक का शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी को प्रभावित किया और प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह मॉडल स्कूल के एटीएल इंचार्ज नीतिश कुमार दुबे के मार्गदर्शन में बनाया। ज्ञात हो कि पूर्व में भी जिला स्तरीय युवा उत्सव में आदित्य साहू को प्रथम पुरस्कार मिला था एवं उनका चयन इस संभाग स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता के लिए हुआ था। अब वह राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेने भोपाल रवाना होंगे। साथ ही कविता लेखन प्रतियोगिता में शाला की छात्रा कु. अनामिका कीर ने तृतीय स्थान हासिल कर शाला का गौरव बढ़ाया। उनका मार्गदर्शन शिक्षिका दीपिका वर्मा ने किया। इस उपलब्धि पर स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के डायरेक्टर सुभाशीष चटर्जी, प्राचार्य मोना चटर्जी और संपूर्ण शाला परिवार ने विजयी विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। विद्यालय के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन ने न केवल शाला का बल्कि पूरे जिले का मान बढ़ाया है।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722