नर्मदापुरम / गिन्नी कंपाउंड कॉलोनी स्थित सिद्धेश्वर शिवमंदिर में श्रीमद्भागवत कथा का प्रारंभ हुआ । कॉलोनीवासी डॉ. मयंक तोमर ने बताया कि 31 कलश विवेकानन्द घाट से भरकर सभी कॉलोनीवासियों के सहयोग से शिवमंदिर लौटे। जिनका पूजन पंडित वीरेंद्र शुक्ला, आचार्य राजेंद्र पुरोहित ने किया। कलश यात्रा के दौरान पुष्पा जोशी, आशा मिश्रा, मनोरमा मेवारी, प्रेमलता तोमर, नीता दुबे, ममता दुबे, रेखा हरिवल्लभ अग्रवाल, सुषमा व्यास, मनीषा साहू, प्रीति गौर, अंजलि जैन, नीता शर्मा, शशि सोनी,बबली गौर,किरण मालवीय, सीमा मालवीय, योगेन्द्र दुबे, अजय शर्मा आदि धर्मप्रेमी उपस्थित थे।