इटारसी / नर्मदापुरम विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने वरिष्ठ पत्रकार चंद्रकांत अग्रवाल के निवेदन पर अपनी निधि से एक ट्राइसिकल बेघर , बेसहारा और दोनों पैरों से अपंग राम बाई को भेंट की । इस अवसर पर नपा अध्यक्ष पंकज चौरे , एम जी एम कॉलेज जनभागीदारी समिति अध्यक्ष डॉ. नीरज जैन सहित अन्य मौजूद थे।