इटारसी : अभी कुछ ही दिन पहले 6 अक्टूबर को मारुति सर्विस सेंटर यूनिटी इंटरप्राइजेस खेड़ा में पत्ती बीनने वाली महिलाओं के द्वारा वर्कशॉप के अंदर दीवार कूदकर गाड़ी के अंदर रखा सामान गाड़ी के इंजन कलपुर्जे, एसी कंप्रेसर, रेडिएटर, क्लच प्रेशर प्लेट, मैनीफोल्ड, सेल्फ इंजेक्टर, एलुमिनियम का चेंबर और गियर बॉक्स, टूलबॉक्स आदि ले भागे । जिसकी अनुमानित कीमत 350000 रुपये हैं । इस घटना की जानकारी मारुति सर्विस सेंटर संचालक श्री संजय पटेल द्वारा पुलिस थाना प्रभारी इटारसी को दी गई है और दोषियों को पकड़कर कार्रवाई की मांग की गई है ।