टीकमगढ़। कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय के निर्देषानुसार मुख्य नगर पालिका अधिकारी ओमपाल भदौरिया केे द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अन्तर्गत आज विशेष सफाई अभियान चलाया गया। अभियान के तहत रेस्ट हाउस स्थित महाराजा सिंधिया स्मृति पार्क, झिरकी बगिया के पास स्थित वृन्द्रावन तालाब के घाटों, रेलवे पुल के पास स्थित तेज होटल के बाजू वाले नाले की सफाई जेसीबी मशीन से कराई गई। सीएमओ श्री भदौरिया द्वारा शहर के अन्य स्थानों पर भी रूटीन सफाई का निरीक्षण किया गया तथा आवष्यक निर्देष दिये गये।