टीकमगढ़। पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा प्रतिभा सम्मान अभियान अंतर्गत शैक्षणिक एवं सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं के सम्मान हेतु पुलिस लाइन परिसर में कार्यक्रम आयोजित कर पुष्पगुच्छ, मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में आदर्श पिता विक्रम परिहार उम्र 16 साल निवासी बमहोरी कलाँ द्वारा 10 बी कक्षा में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर कुं.अवंतिका पुत्री संदीप सिंह चंदेल उम्र 18 साल निवासी ग्राम बहादुरपुरा द्वारा कक्षा 12 बी में 86 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर,रोहित पिता रहीश यादव उम्र 19 साल निवासी सिमराखुर्द द्वारा 12 बी कक्षा में 89% अंक प्राप्त करने पर एवं शुभी पिता रवि जैन उम्र 24 साल निवासी ग्राम कंजना द्वारा एमएसडबल्यू कर समाज सेवा का उत्कृष्ठ कार्य करने पर उपरोक्त सभी प्रतिभाओं को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुष्पगुच्छ, मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएँ दी साथ ही उनसे कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ठ प्रदर्शन के संबंध में चर्चा की ।पुलिस द्वारा जिले की प्रतिभाओं का सम्मान निरंतर जारी रहेगा।