टीकमगढ़। नशा मुक्ति अभियान के दौरान जिले के पुलिस प्रशासन को बड़ी सफलता मिली है जहां पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम सत्या के निर्देशों और मार्गदर्शनों में अवैध शराब के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत दिनांक 8 अक्टूबर 2022 से लेकर 18 अक्टूबर 2022 तक भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त की गई है एवं शराब बनाने का सामान जप्त किया गया एवं उसे नष्ट किया गया जिसकी कीमत करीब 2 लाख 45 हजार 290 रुपए है। वहीं इसी अभियान के दौरान अवैध गांजा भी जप्त किया गया जिसकी कीमत करीब 1 लाख 54 हजार 760 रुपए है। इस नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत इस अवैध संबंधित कारोबारियों पर प्रकरण भी दर्ज किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि पुलिस प्रशासन द्वारा जिले भर के थानों में यह कार्यवाही जारी है जहां अभी तक जिले के अलग-अलग स्थानों मे अवैध शराब और अवैध गांजे के जो अवैध कारोबारी पाए गए उन पर प्रकरण बनाए गए हैं और उनसे बरामद अवैध सामान की जो कीमत है वह पुलिस प्रशासन द्वारा प्रेस नोट जारी कर जानकारी दी गई है यह जानकारी 18 अक्टूबर 2022 तक की है।

