पिपरिया / दिनांक 25/3/2025 मंगलवार को शहीद भगत सिंह शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संविधान के अमृत महोत्सव के तारतम्य में विषय -“संविधान एकता का प्रतीक” पर विधि विभाग के कक्ष क्रमांक एल -1 में निबंध प्रतियोगिता आयोजित हुई । जिसमें सभी महाविद्यालय के सभी संकायों के छात्र -छात्राओ ने भाग लिया। विधि द्वितीय सेमेस्टर से छात्रा दामिनी विश्वास ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और द्वितीय प्राची धाकड़, तृतीय सुहासिनी विश्वकर्मा रही । इस प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में डा. अनिता सेन, प्रो. किटी मौर्य, प्रो. निम्या कनकराज मौजूद रही । कार्यक्रम विधि विभाग से विभागाध्यक्ष प्रो. विकास कुमार सिंह, योगेश बड़गैया, प्रो .डी पी मेहरा, अतुल शर्मा , अरविंद भार्गव सहित समस्त महाविद्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहा।