इटारसी : आज़ धनतेरस के शुभ अवसर पर बह ग़रीब जो मकान के अभाव में परेशान थे आज़ ऐसे लाखों लोगों के सपने हुए साकार प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सभी पात्र हितग्राहियों जिनके मकान बनके रहने लायक हो गये थे ऐसे सभी के मकानों में गृह प्रवेश किया गया । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना था हर व्यक्ति स्वयंम के अपने पक्के मकान में रहें कोई गरीब पक्के मकान के अभाव में ना रहे ।
प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत आज़ ग्राम पंचायत डोवी तालपुरा में भी गृह प्रवेश किया गया ।
जनपद सदस्य एवं भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा मण्डल अध्यक्ष सुनील नागले ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे पंचायत डोवी तालपुरा में 17 आवासों में आज़ गृह प्रवेश करवाया गया 33 मकानों का काम लगभग पूरा होने बाला ज्यादा बारिश होने के कारण कुछ मकान का काम पूरा नहीं हों सका था इसलिए उन मकानों में गृह प्रवेश नहीं करवाया गया जल्दी सभी मकानों में गृह प्रवेश कराकर उनको मकान देंगे ।
गृह प्रवेश कार्यक्रम में जनपद सदस्य सुनील नागले, मिडिया प्रभारी मानसिंह कलमें, पीसीओ सी. एल. पाण्डे, सरपंच डोरीलाल चीचाम, सचिव संतोष उइके, जीआरएस सुनीता उइके मोबलाइजर रितु उइके, जितेन्द्र उइके, संजय तुमराम, करताल काजले, सुनील चीचाम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पूर्णिमा उइके, वरिष्ठ एवं युवा ग्रामवासी उपस्थित रहे ।