मंदसौर जिले के भावगढ़ थाने के ग्राम करजू में गोवर्धन पूजा के दौरान एक दुखद घटना हो गई। इससे पूरे गांव में मातम छा गया। युवती के भाई की छोटी सी गलती से उसकी मौत हो गई। वह पटाखा चला रहा था इसी दौरान उसे शरारत सूझी और सुतली बम पटाखे पर स्टील का टिफिन रख दिया। इस समय फार्मेसी स्टूडेंट टीना आयु 20 वर्ष वीडियो बना रही थी। पटाखा चलते ही टिफिन का ढक्कन उड़ा और उसका नुकीला सिरा युवती के पेट में घुस गया। जिला अस्पताल लाते समय युवती की मौत हो गई।
थोड़ी ही देर में युवती की हालत गंभीर होने लगी। स्वजन तुरंत युवती को लेकर जिला अस्पताल के लिए निकले। तभी रास्ते में गंभीर घायल युवती ने दम तोड़ दिया। पटाखों से खेलने की लापरवाही से युवती की जान चली गई। वहीं परिवार की खुशियां मातम में बदल गई।