टीकमगढ़ । पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा जिला स्तर पर पर्यावरण सरंक्षण अभियान चलाया जा रहा है जिसमें प्रत्येक थाना ,चौकी प्रभारियों को अपने थाना ,चौकी परिसर में वृक्षारोपण करने हेतु निर्देशित किया गया है एवं सभी को क्षेत्र में अभियान अंतर्गत आमजन को जागरूक करने हेतु बताया गया है इसी तारतम्य में पर्यावरण संरक्षण अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा जतारा थाना परिसर में वृक्षारोपण कर जनमानस को जीवन में पेड़ों के महत्व का संदेश दिया गया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों एवं नव आरक्षकों को वृक्षों के संरक्षण एवं पर्यावरण संतुलन के प्रति जागरूक रहने की अपील की। कार्यक्रम में एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम,थाना प्रभारी जतारा निरीक्षक रविभूषण पाठक,क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि,पत्रकार बंधु,गणमान्य नागरिक ,आमजन एवं थाना के सभी पुलिसाधिकारी कर्मचारी शामिल हुए । और सभी ने उत्साहपूर्वक वृक्षारोपण किया। इस सराहनीय पहल से पुलिस विभाग ने पर्यावरण सुरक्षा की दिशा में अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए समाज को एक प्रेरणादायक संदेश दिया है।