इटारसी : अखिल भारतीय साहित्य परिषद जिला नर्मदापुरम ने संस्कार मंडपम में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया।
वार्ता में बी के पटेल, राजकुमार दुबे, राकेश अहिरवार, पंकज पटेल, शुभम पटेल, संदीप सोनकर, विनय चौरे मंचा सीन हुए।
पत्रकार वार्ता में 24 अक्टूबर को अखिल भारतीय स्तर पर रिलीज वेब सीरीज मिशन इंदौर में सहनायक की भूमिका का निर्वहन करने वाले रंगमंच कलाकार बी के पटेल ने सीरिज में निभाई अपनी डीआरडीओ के रिटायर्ड सांईटिस्ट की भूमिका की जानकारी देते हुए कहा कि सीरिज आतंकवाद पर प्रहार करती है एवं मध्य प्रदेश में आतंकवाद पर कसी जा रही नकेल की जानकारी देती है । वेब सीरीज तीन भाग में लांच की गई है । पहला कुरुक्षेत्र दूसरा चक्रव्यूह तीसरा ब्रह्मास्त्र तीनों भाग कुल 1 घंटे 10 मिनट के हैं । इस सीरीज को पूरे देश में पसंद किया जा रहा है। इस वेब सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म एम एक्स प्लेयर पर देखा जा सकता है ।
अखिल भारतीय साहित्य परिषद जिला नर्मदापुरम के अध्यक्ष राजकुमार दुबे ने कहा की परिषद के संभागीय अध्यक्ष बी के पटेल के सीरिज में दमदार अभिनय से परिषद के सदस्यों हर्ष की लहर है। पटेल ने अपने अभिनय से शहर का नाम रोशन किया है।
आभार संदीप सोनकर ने व्यक्त किया। पत्रकार वार्ता में प्रदेश के प्रतिष्ठित समाचार पत्रों के वरिष्ठ पत्रकारों की उपस्थिति रही।