नर्मदापुरम / नगरपालिका अध्यक्ष नीतू यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर प्रति गुरूवार को नागरिकों की समस्याओं का समाधान करने जनसुनवाई शुरू की गई है। जिसका परिणाम है कि नागरिकों की समस्याओं के समाधान करने में तेजी आई है। कार्यालय अधीक्षक योगेश सोनी ने बताया कि आज जनसुनवाई में विभिन्न प्रकार की समस्याएं आई थीं जिनका समाधान किया गया है। जिसमें प्रमुख रूप से ग्वालटोली के धनश्याम रैकवार की संबल कार्ड बनाने की थी। जिनके आवेदन की जांच कर संबल कार्ड बनाकर दिया। जिससे धनश्याम रैकवार बेहद प्रसन्न हुए। उन्होंने नपाध्यक्ष और सीएमओ का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। इसी तरह ग्वालटोली काली मंदिर निवासी अभिषेक यादव को भी संबल कार्ड बनाकर दिया गया। श्री सोनी ने बताया कि इसके अलावा ईकेवायसी के साथ ही वार्ड नंबर 29 में नाली के गहरीकरण का आवेदन प्रशांत बामने ने दिया। सड़क निर्माण के साथ स्ट्रीट लाइट आदि की समस्याएं भी आई, जिनका समाधान किया गया।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722