नर्मदापुरम / कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शासकीय गृह विज्ञान स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देस्य शहीदों की स्मृति में पौधरोपण के माध्यम से प्रकृति के प्रति उत्तरदायित्व को निभाना और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना रहा। प्राचार्य डॉ. श्रीमती कामिनी जैन के मार्गदर्शन में तथा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं, प्राध्यापकों एवं स्वयंसेविकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसी श्रृंखला में 26 जुलाई से 8 अगस्त 2025 तक महाविद्यालय में देशभक्ति पर आधारित विभिन्न गतिविधियाँ जैसे निबंध लेखन, पोस्टर निर्माण, विचार गोष्ठी चित्र प्रदर्शनी एवं डॉक्यूमेंट्री प्रदर्शनी आदि का आयोजन किया जाएगा। इन आयोजनों का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत करना एवं कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि देना है। इस अवसर पर एनएसस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हर्षा चचाने, डॉ. संगीता अहिरवार, डॉ. रागिनी सिकरवार एवं अजय तिवारी, डॉ. रफीक अली़, पूजा गोस्वामी एवं छात्राएँ उपस्थित रहीं।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722